बरेली। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शनिवार को जरूरतमंद मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट का वितरण किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां ने कहा कि जिले मे हर जरूरतमंद मुसलमान को यह किट दी जाएगी। यह मुहिम अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलीजनाब जमाल सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बासित अली के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है। मुहिम के तहत जो लोग गरीब परिवार से हैं उनको ईद के अवसर पर पीएम मोदी की तरफ से सौगात-ए-मोदी किट दी जा रही है। इस किट में जरूरत की सारी चीजें है। जिला उपाध्यक्ष उमर कादरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जब जनसंघ पार्टी थी तब से हमारा परिवार जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परवेज मियां, उपाध्यक्ष उमर कादरी ने जरूरतमंद लोगों को सौगात ए मोदी देकर उनको ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर समाज सेवा मंच के अध्यक्ष समाजसेवी नदीम शमसी, उर्दू अकादमी के सदस्य इस्लाम सुल्तानी, शावेज रईस, आतिफ शमसी , इमरान खान, अकरम पठान, डॉक्टर नबी रजा, याकूब जैदी, मगन जैदी, मोहम्मद आसिम, शाहरुख आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव