मीरजापुर-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशानुसार में जनपद मीरजापुर में आगामी दिनों में पड़ने वाले अलविदा जुमा व ईद पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग करायी जा रही है। उक्त क्रम में थाना मड़िहान में आज दिनांक-12-06-2018 को उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव व क्षेत्राधिकारी आपरेशन कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओँ की जानकारी की गयी। जिस पर उपस्थित लोगों द्वारा बिजली एवं पानी के सम्बन्ध में समस्या बतायी गयी। लोगों द्वारा बतायी गयी समस्या के त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। साथ ही पीस कमेटी की मीटिंग में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आगामी त्योहारों को एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह, थाने के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट