ईद का चांद नजर आया, जश्न का माहौल, दी मुबारकबाद, आज मनाई जाएगी ईद

बरेली। रविवार की शाम माह-ए-शव्वाल का चांद दिखाई देने के बाद चारो तरफ जश्न का माहौल हो गया। सोमवार को मुसलमानों का प्रमुख त्योहार ईद मनाया जाएगा। इसी के साथ ही पवित्र रमजान का महीना भी विदा हो गया। शाम से ही घरों में ईद की तैयारियां शुरू हो गई। रविवार शाम 29वें रमजान को चांद देखने का आह्वान दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी की तरफ से किया गया था। जिसके बाद दरगाह आला हजरत, खानकाह-ए-नियाजिया, दरगाह शाह शराफत मियां आदि दरगाहों के अलावा अपने-अपने घरों की छतों पर लोग चांद देखने के लिए चढ़े। जैसे ही ईद का चांद नजर आया लोगों में खुशी का माहौल हो गया। लोगों ने छतों पर आतिशबाजी जलाकर जश्न मनाया। खानकाह-ए-नियाजिया में सज्जादानशीन मेहंदी मियां की कयादत में खानकाही रवायत के साथ चांद देखा गया। इस दौरान प्रबंधक जुनैदी मियां नियाजी के अलावा कासिम नियाजी आदि मौजूद रहे। सोमवार को शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। वही दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्यौहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले। अपने घरवालों,रिश्तेदारों के साथ ईद के दिन गरीबों का खास ख्याल रखें। गरीबों को भी खुशियों में शामिल करें। हिंदुस्तान की तरक्की व खुशहाली के साथ साथ फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए दुआ का आह्वान किया गया। दरगाह आला हजरत पर चांद देखने के दौरान मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, नासिर कुरैशी मौलाना अबरार उल हक,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगजेब नूरी,परवेज नूरी, ताहिर अल्वी, हाजी जावेद खान, मंजूर रजा, मुजाहिद बेग, सुहैल रजा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *