ईदुलजुहा के मौके पर सुबह से ही नमाजियों ने अदा की नमाज़:गले मिल कर दी मुबारकबाद

बिहार:(हाजीपुर )वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड के जहाँगीरपुर सलखन्नी पंचायत के चाँदपुरा स्थित ईदगाह पर वुधवार की अहले सुबह से नमाजियो की भीड़ नमाज अदा करने के लिए जुटने लगी। लोगों ने नमाज अदा कर एक दुसरे के गले मिले तथा अमन ,शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया।मौके पर शराफत अली खान , मो इरफान ,मौलान समीम खान, हैदर खान , अब्दुल हन्नान खान , नसीम खान , समीम खान,रीजवान खान,खुर्शीद खान,मोख्तार खान,हसन खान,महफ़ूज़ खान,सीप्तैन रज़ा सेराज़ खान ताहीर खान एवं मोहम्मद अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.वही बकरीद के मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलाम ,रालोसपा के वरीय नेता विरेन्द्र सिंह , जनाधिकार पाटी दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमण आजाद , विक्की सिंह , भाजपा के गौड़ीशंकर सिंह ,नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल , विरेन्द्र सिंह ,लोजपा छात्र के जिलाध्यक्ष श्री कांत पासवान ,मनीष यादव जदयू के डा विजय ठाकुर ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में घुमकर लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी तथा भाईचारे का संदेश दिया।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *