ईदगाह व मस्जिदों मे अदा की गई नमाज, अमन चैन की हुई दुआ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को कस्बा और ग्रामीण अंचल मे ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। कस्बा में मौजूद 11 मस्जिदों और ईदगाह मे प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी नमाजियों ने अलग अलग निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी ने आपसी भाईचारे व सौहार्द का परिचय दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ईदगाह व मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक ने बताया कि पूरे क्षेत्र मे शान्तिपूर्वक नमाज अदा की गई। अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। इस दौरान इमाम जामा मस्जिद हाजी इस्लाम वारिस, असद अंसारी, सरदार अजहरी, शरीफ अंसारी, इमरान अंसारी एडवोकेट आदि ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी व देश में अमन चैन की दुआ की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *