ईदगाह बरेली में हज़ारो लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से अदा की ईद की नमाज़

बरेली- सोमवार को ईद की नमाज हुई जिसमे मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईद की नमाज 10ः30 बजे बाकरगंज स्थित ईदगाह मे हुई, ईदगाह पर सुबह से ही नामाज़ी पहुंचने लगे और सफे बनाकर बैठ गए जिसमें हजारों की तादाद में नमाजी शामिल हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा कादरी अपने आवास दरगाह आला हज़रत से ईदगाह के लिए रवाना हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगों के साथ ईदगाह पहुंचे तो पूरी ईदगाह मजहबी नारों से गूंज उठी इसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने ईद का खुत्बा दिया फिर ईद उल फितर की नमाज अदा करायी। इसके बाद तमाम सुन्नी मुसलमानों के लिए फलाह व बहबूद और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए के लिए खुसूसी दुआ फरमायी। इस मौके पर हुज़ूर क़ाइदे मिल्लत ने आम व ख़ास लोगो से ईद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। फिर उसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगो के साथ दरगाह आला हजरत व ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पहुंच कर हाजरी दी और मुरीदों ने हुज़ूर ताजुश्शरिया को याद किया। बाकरगंज ईदगाह पर मौलाना शम्स ने ईद की नमाज़ की नियत बतायी एवं ईदगाह का संचालन किया।
(सलमान मिया) ने गले मिले देशभर के लोगों को ईद की मुबारकबाद दीं और मुल्कभर के लिए दुआ की और उन्होंने गरीबों की मदद करने का भी आहवान किया और लोगो से कहा कि रमजान शरीफ़ हमारे बीच से रुखसत हो गया है, लोगो से अपील की कि जिस तरह से मुसलमान रमजान में इबादत करते थे इसी तरह से पांच वक़्तों की नमाज़ों की पाबन्दी करें।

ईदगाह में जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने देशभर के लोगो को ईद की मुबारकबाद पेश की ईदगाह में मौजूद लोगो से ईद मिली और इसके साथ ही देशवासियों से अपील की कि आपस में मिलजुल कर रहे आपस मे भाईचारा कायम रखें यही हमारे मुल्क की रिवायत भी रही है।

इस मौके पर कोर कमेटी के वा जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी डॉ मेहंदी हसन मोइन खान हाफिज इकराम शमीम अहमद ने ईद की मुबारकबाद पेश की और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर समरान खान नावेद अज़हरी, मुहम्मद रज़ा, तस्लीम रज़ा, आमिर रज़ा अजहरी साहिब चिश्ती असलम खान सोहेल खान दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
क़ाज़ी एहिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां कादरी के ईदगाह पहुंचने पर ईदगाह की कमेटी में सैयद हबीब हुसैन अशरफ अली महताब अली महबूब अली फूलों के हार पहना कर स्वागत किया।
इस इस मौके पर डॉ अब्दुल कादिर अश्वनी ओबेरॉय शाहरुख खान सरताज हुसैन,इमरान रज़ा, गुलाम मोहम्मद साकिब खान मुनीर हुसैन साकिब अली कैफे आतिफ खान सालीम खान सईद खान आदि नदीम इक़बाल शाजी रफीकुल औलिया मुहिब मिया अदि लोग उपस्तित रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *