अंबेडकरनगर,ब्यूरो।ईओ उमेश कुमार पासी नगर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे सरदारगढ़, पटेल नगर वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड पहुंचने के बाद ईओ ने जल निकासी, पानी की सप्लाई, साफ सफाई, नगर में जर्जर भवन सहित अन्य सरकार की नगरी योजनाओं की जानकारी सहित अन्य जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ईओ ने गंदगी का अंबार जगह जगह देख सफाई कर्मचारी को तलब कर फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। कहा सुधर जाओ नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के नगर पंचायत इल्तिफातगंज नगर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने अपने दर्जनों साथियों के साथ ईओ को घेर कर नगर पंचायत द्वारा घरों में पेयजल की सप्लाई ना होने से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सप्लाई ना आने के कारण पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने पानी की समस्या से निजात के लिए ट्यूबवेल की स्थापना की मांग की। जिसके बाद ईओ ने नगर पंचायत की कर्मचारी हनुमान मिश्रा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अतिशीघ्र पानी की समस्या के साथ साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को बोर्ड की बैठक में ट्यूबवेल की स्थापना के लिए आश्वासन देकर संतुष्ट किया। इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ईओ को आगे बढ़ने दिया। इस मौके पर पटेल नगर वार्ड सभासद गुलशन जहां के प्रतिनिधि परवेज, सरदारगढ़ सभासद मोहम्मद सलीम उर्फ राजू आदि मौजूद रहे।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।