हमीरपुर- गत वर्ष की भांति इस वर्ष बुंदेलखंड इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर पटकाना में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास तिवारी ने की. स्टडी सेंटर के संचालक एवं संस्था के बुंदेलखंड प्रभारी डॉ नरेन्द्र भूषण निगम ने कहा कि वर्षों से प्रतीक्षित इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों को शासकीय अधिकार की कामना आज पूरी हुई | जब भारत सरकार ने आदेश संख्या सी. 30011/22/2010 एच आर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पक्ष में जारी कर देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अनुपालनार्थ प्रेषित किया जिससे इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास का मार्ग सुगम हो गया. तभी से इस दिवस पर प्रतिवर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. निगम ने बताया कि शीघ्र ही जिले में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराया जाएगा. इस अवसर पर स्टडी सेंटर की प्रिंसिपल डॉ. मानसी, डॉ. मेहर मधुर निगम एवं गणेश सिंह जिला प्रभारी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक ने भी विचार व्यक्त किए|
ईएच चिकित्सकों ने मनाया विजय दिवस, लगाए जाएंगे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के निःशुल्क शिविर
