ईंट भठ्ठों पर धधक रही कच्ची दारू की भठ्ठियां

कुशीनगर-जनपद के ईंट-भट्ठो पर अवैध शराब के निर्माण का धंधा जोर शोर से फल फूल रहा है।जिसकी पुष्टि भी समय-समय पर विभागीय कारवाही से होती रहती है किन्तु समस्या जस के तस बनी हुई है।सरकारें बदली, निजाम बदले पर नही बदली इन ईंट भठ्ठों की स्थिति।आज भी धड़ल्ले से बिना किसी डर के कच्ची का कारोबार संचालित हो रहा है। इसी क्रम मे जिला आबकारी टीम ने बुधवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ मौके से 40 लीटर शराब भी बरामद हुआ। टीम ने एक दर्जन शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी राजेश मिश्र को सूचना मिली कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया के पंसरवा,बरवा राजापाकड़,सेमराहर्दो, सोन्दिया बुजुर्ग आदि गांवो के ईंट भट्टों पर शराब का कारोबार चल रहा है। इस पर उन्होंने आबकारी निरीक्षक रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम को इन ईंट भठ्ठों पर छापेमारी के लिए भेजा। टीम ने विभिन्न ईंट भट्ठो से तीन लोगों को धर दबोचा तथा शराब बनाने के समान व उपकरणों को नष्ट कर दिया। इसी दौरान टीम ने पंसरवा ईंट भट्ठे पर धधक रही शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया। साथ ही उपकरण को कब्जे में ले लिया।सोन्दिया बुजुर्ग ईंट भट्ठे पर कच्ची का कारोबार पुरी तरह से बन्द पाया गया।इस दौरान राकेश कुमार कुशवाहा,रबिन्द्र कुमार,ब्रह्मानन्द,सुनैना कन्नौजिया मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *