फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे ग्राहकों ने कस्बे के एक ईट भट्ठा कारोबारी पर एडवांस रुपये लेकर ईंट न देने का आरोप लगाया। कारोबारी के घर के बाहर हंगामा कर धरना दिया। पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्राहकों ने कहा कि जब तक उनके रुपये वापस नहीं मिलेंगे, तब तक वे धरना देते रहेंगे। दरअसल कस्बा निवासी एक ईट कारोबारी का क्षेत्र मे भट्ठा है। बताते हैं कि कारोबारी ने कई ग्राहकों से कम रेट में ईटें देने का वायदा कर लाखों रुपये लिए थे। किन्हीं कारणों से भट्ठा नही चल सका। न ही ग्राहकों को ईट दी गई और न ही रुपये लौटाए गए। पिछले डेढ़ साल से ग्राहक परेशान हैं। आरोप है कि रुपये मांगने पर कारोबारी कोई न कोई बहाना बना देता है। पिछले साल कारोबारी भूमिगत हो गया। कस्बे मे ईट कारोबारी के आने की सूचना मिली तो गुरुवार को तमाम ग्राहक उसके घर पर पहुंच गए। वहां कारोबारी नहीं मिला। घर में सिर्फ महिलाएं थीं। उन्होंने कारोबारी के बारे में ग्राहकों को कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। दर्जनों ग्राहक कारोबारी के घर के बाहर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। कारोबारी ने फोन पर पुलिस को शुक्रवार को कोतवाली में मिलकर लोगों से बात करने का आश्वासन दिया। वहीं, घर में मौजूद नौकरों ने भी कई महीने से पगार नही मिलने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव