•सरकार की खेलनीति खिलाड़ियों के लिए श्रेष्ठ
बादली/हरियाणा- जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने फिर साबित कर दिया है की क्यों इस प्रदेश के खिलाड़ी दुनिया के लिए आइकन हैं। हमारे खिलाड़ियों पर मुम्बई में फिल्में बनती हैं। चूंकि हमारी मिट्टी में विशेष बात है । ये विचार कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने व्यक्त किये।
हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की भूमि किसानों, सैनिकों और खिलाडिय़ों की है और आज पूरी दुनिया में हमारी अतुलनीय पहचान बनी है। जकाताज़् खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का श्रेष्ठ प्रदर्शन मौजूदा सरकार की नई खेल नीति को जाता है। कृषि मंत्री श्री धनखड़ रविवार को बादली हलके के गांव लाडपुर में जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित कुश्ती दंगल में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर मंत्री श्री धनखड़ का आयोजन समिति की ओर से पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया।
कुश्ती खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों, किसानों व सैनिकों की कोई बराबरी नहीं है चूंकि खेती के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश के किसान 90 लाख एकड़ में 14 करोड़ किवंटल उत्पादन देते हैं, साथ ही सेना में हरियाणा के वीर जवानों की भागीदारी दस प्रतिशत है और देश पर कुर्बान होने में भी हमारे जवान पीछे नहीं हैं। हाल ही में एशियाड खेलों में भी 40 प्रतिशत मैडल हरियाणा के खिलाडिय़ों ने हासिल कर देश को गौरवाविंत किया है। उन्होंने खुशी जताई कि एशियाड खेलों में कुश्ती में झज्जर जिले के बेटे पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वर्ण पदक पाकर हमारा मान बढाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की ओर से लागू की गई नई खेल नीति विकासात्मक बदलाव के साथ खिलाडियों का सम्मान कर रही है। ग्रामीण परिवेश में व्यायामशालाओं के साथ कुशल प्रशिक्षक लगाए गए हैं ताकि ग्रांमीण आंचल से ही खिलाडिय़ों की बेहतर पौध तैयार हो सके। कृषि मंत्री ने महिला पहलवान खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर उन्हें सौहार्द के साथ खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, लीलू पहलवान, संत सुरहेती, राजेंद्र अहरी, जयबीर कोच, रामबीर, कुलदीप पहलवान, वीरेंद्र कोच, महेंद्र ढाकला, प्रकाश धनखड़ व अमित छनपाडिया सहित अन्य खिलाडी मौजूद रहे।