बरेली। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने राहगीरों को बहला-फुसलाकर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों के पास तमंचा, कारतूस, दो चाकू और दो अंगूठियों समेत अन्य सामान बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि शनिवार रात वह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छुपकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में सावेज के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई, जबकि दो अन्य आरोपी मोबिन निवासी स्वालेनगर, कलीम निवासी घेर शेख मिट्टू खां को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में एसआई कमलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, नितिन राणा और अन्य सिपाही शामिल रहे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह राहगीरों को रोककर उनका ब्रेन वॉश करके ठगी, चोरी और लूट की घटना करते थे। उन्होंने शाहजहांपुर समेत अन्य जिलों में भी घटनाएं की है।।
बरेली से कपिल यादव