आंवला, बरेली। अलीगंज-आंवला मार्ग पर इस्माइलपुर गांव के समीप बन रही फैक्ट्रीयों मे गांव इस्माइलपुर के लोगो को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाज उत्थान समिति भारत ने एसडीएम वाला को ज्ञापन देकर बैठक मे शामिल व रोजगार देने की मांग की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम इस्माइलपुर मे बनने वाले कारखानों मे स्थानीय ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के निवासियों को प्राथमिकता से रोजगार दिए जाने व आगामी 11 दिसंबर की बैठक मे शामिल किया जाए। इसके लिए बुधवार को एसडीएम आंवला नन्हे राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के युवाओं को आश्वास्त किया कि ग्राम पंचायत के युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार अवश्य मिलेगा और आगामी बैठक मे गांव से भी प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सिंह, विशन सिंह ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अरुण सिंह, शिवम, रचित, रिंकू अभिषेक सिंह, मोरपाल आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव