इसे कहते हैं जाकौ राखै साईंयां मार सके न कोय

चन्दौली/पीडीडीयू नगर- कुछ ऐसा ही बीती रात पीडीडीयू स्टेशन पर हुआ। जीआरपी के जवान अभिषेक पाण्डेय द्वारा बीती रात स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफ़ॉर्म संख्या 6 पर 2.48 बजे भोर में आ रही जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध को उस समय खींच कर बचा लिया जब वह वृद्ध प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे बैठा हुआ था। जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद जीआरपी के उक्त जवान अभिषेक पाण्डेय की लोगों द्वारा जहां सराहना की जा रही है वहीं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें शाबासी दी और कहा कि उन्हें पुरस्कृत किये जाने के लिए उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। लगभग 70 वर्षीय वृद्ध प्लेटफार्म संख्या 6 पर बिल्कुल किनारे छोर पर बैठा हुआ था या संभवतः पेशाब कर रहा होगा। अचानक उसी वक जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी जिसका इंजन लगभग उक्त वृद्ध से महज 2-3 गज दूर रहा होगा तभी प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपी के जवान अभिषेक पाण्डेय की नजर पड़ गयी और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उसे पीछे से खींच लिया। अगर एक सेकंड भी देर हुयी होती तो फिर उक्त वृद्ध को ट्रेन की चपेट में आने से पाना सम्भव नहीं होता।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *