इशारों इशारों में गंगोह से सपा के संभावित उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा गए जयंत चौधरी

सहारनपुर/ गंगोह- आज रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर गंगोह रैली में रही अपेक्षा से अधिक भारी भीड़। रैली स्थल पर पहुंचे जयंत चौधरी ने हाथ उठाकर उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। इशारों इशारों में जयंत चौधरी गंगोह से सपा के संभावित उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा गए। गंगोह आशीर्वाद पथ कार्यक्रम को संबोधित करने आज सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा दी है और इशारों ही इशारों में उन्होंने गंगोह विधानसभा सीट को आरएलडी कोटे में जाने की बात कही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी गंगोह विधानसभा के कस्बा तीतरो पहुंचे थे जहां कार्यक्रम से सपा के मुस्लिम नेताओं ने दूरी बनाई थी और कार्यक्रम स्थल से दूर हेलीपैड पर सपा नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे जहां कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें अखिलेश यादव के संबोधन के दौरान पीछे कुर्सियां खाली पड़ी थी उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी की गुटबाजी और जिलाध्यक्ष के खिलाफ एक मजबूत धडे की लामबंदी के चलते यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि यह सीट समाजवादी पार्टी अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल को दे सकती है आज इशारों ही इशारों में जंयत चौधरी ने भी यह संकेत देने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर देवबन्द के राष्ट्रीय लोकदल देवबंद के अध्यक्ष सलीम ख्वाजा ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रिय लोकदल का है आज किसान, मजदुर, व्यापारी आदि लोगों का रुझान राष्ट्रीय लोकदल की ओर है। राष्ट्रिय लोकदल ही ऐसी पार्टी है जो कि धर्म जाति से ऊपर उठकर सिर्फ विकास में यकीन रखती है।
रैली स्थल पर समर्थकों संग चौधरी धीरसिंह, सतीश चौधरी, अर्जुन सिंह शाखन,चौ.नीरपालसिह,चौ.अरविंद सिंह प्रधान टिकैरोल,पप्पू चौधरी, राजेंद्र सिंह, सलीम ख्वाजा भी पहुंचे।
उनके साथ इकराम अंसारी नगर उपाध्यक्ष हाजी शमीम अहमद, ज़ाकिर अहमद, साजिद कुरैशी, समीर अंसारी, अदनान कुरैशी, महबूब हसन, उमर ख्वाजा, अमित कुमार, विक्की कश्यप, शाहबाज़ अंसारी, अहमद हसन, सलमान, सुहैल, करन, रवि आदि रैली में पहुँचे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *