बरेली। सिटी बसों के लिए शहर मे 14 इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए मंडलायुक्त ने भूमि चयन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मनौना धाम के लिए अनधिकृत रूप से चलने वाली निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने और पीलीभीत बाईपास पर अतिक्रण हटाने को भी कहा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता मे बुधवार को बरेली व शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक मंडल की बैठक आयुक्त सभागार मे हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि बरेली की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी अभियान चलाकर ई-रिक्शा सीज करने और नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते मिले तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के साथ ई-रिक्शा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सिटी बसों के लिए 14 जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाने हैं। मंडलायुक्त ने इसके लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए। सिटी बस ऑपरेशन मैनेजर मनीषा दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग रूट पर 24 बसें संचालित है। सबसे अधिक यात्री मनौना जाने वाली बसों मे होते है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मनौना धाम के लिए अनधिकृत बसों पर रोक लगाई जाए। नगर आयुक्त को पीलीभीत बाईपास रोड पर कार बाजार समेत अवैध अतिक्रमण हटाने, सथरापुर में निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शाहजहांपुर के बरेली मोड़ से सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों पर शिकंजा कसने के साथ ही ऐसे रुटों का निर्धारण करने के निर्देश दिए जिन पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित हों। चार्टर्ड अकाउंट का सेवाकाल बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बीडीए वीसी मनिकंडन ए, एसपी क्राइम आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव