सम्भल – सम्भल कोतवाली के मोहल्ला मंडी किशन दास के साटा बाबू गढ़ मंजू पत्नी सुरेश अपने पति व सास उमेश के साथ कोतवाली पहुँची और सम्भल के नामी डॉ कफील के नाम एक तहरीर दी। मंजू का कहना है कि वह डॉ कफील के गार्डन में काम करती थी बीते कुछ माह पूर्व गार्डन का मेन गेट गिरा जो कि उसके हाथ पर गिरा और हाथ की हड्डी टूट गयी जिस के उपचार सम्भल के डॉ कफील ने उसको अपने हास्पिटल मुरादाबाद भेज दिया महिला ने आरोप लगाया कि जिस हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन हुआ वह जच्चा बच्चा हॉस्पिटल था वहा विशाल नाम के डॉ ने उसकी नस काट दी महिला को इसकी जानकारी तब हुई जब उसने अपना इलाज डॉ खरे से उधार पानी कर कराया। डॉ खरे ने बताया कि हम हड्डी जोड़ सकते है लेकिन हाथ काम नही करेगा आपके हाथ की नस नही है महिला अपनी सास व पति के साथ कोतवाली पहुची जिस पर कोतवाली से सब इंस्पेक्टर भूषण चौधरी व पुलिस कर्मी उनके साथ हास्पिटल पहुँचे डॉ ने पुलिस को महिला के इलाज की सारी जानकारी सारी फाइले दिखाने की बात कही वही नामी गिरामी डॉ मीडिया से बचते नज़र आये यहां तक के उन्होंने मीडिया कर्मी को अपने चेम्बर में आने की इजाज़त भी नही दी जिस से जाहिर होता है कि महिला की बात में सच्चाई हो सकती है जिसके चलते वह मीडिया के सवालों से बच रहें है ।
– सम्भल से सैय्यद दानिश