इमली खेड़ा रोड पर सड़क सुरक्षा हेतु ब्लैक स्पॉट का पुलिस,पीडब्ल्यू एवं परिवहन विभाग द्वारा किया गया संयुक्त निरीक्षण

रुड़की।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा रूडकी में सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत कार्यालय के अधिकारी/कार्मिकों तथा कार्यालय में कार्य करवाने आये आगंतुकों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई।भगवानपुर-धनोरी मार्ग स्थित एस बैंड का संयुक्त सर्वेक्षण किया गया।उक्त् स्थल चिन्हित ब्लैक स्पॉट है तथा उक्त् स्थान पर लगातार दुर्घटनाएँ घटित हो रही है संयुक्त सर्वेक्षण में कुलवंत सिंह चौहान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,शोनू त्यागी अधिशासी अभियंता तथा इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।लगातार हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क की क्षमता से अधिक वाहनों का आवागमन,भगवानपुर एवं सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र का लिंक मार्ग होने के कारण उक्त् मार्ग पर वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है,जोकि मार्ग की क्षमता से अधिक है।एस बैंड पर सड़क के किनारे स्थित पेड़ों द्वारा दृश्यता प्रभावित होती है,जोकि दुर्घटना का कारण बनते हैं।दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।ब्लैक स्पॉट के निकट वाहनों की चैकिंग भी की गई,जिसमें नौ वाहनों के चालान किए गए तथा दो वाहनों को इमली खेड़ा चौकी में सीज किया गया।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *