इफ्तार पार्टी मे अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रमजान के पवित्र माह मे कस्बे के मोहल्ला अंसारी मे समाजसेवी हाजी जमील अहमद के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन को किया गया। जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इमाम जामा मस्जिद हाजी इस्लाम वारिस ने बताया कि रमजान मे रोजा खुलवाने का बड़ा सवाब है। यहां तक कि एक रोजेदार को एक खजूर से रोजा खुलवाओ और जहन्नम की आग को बुझाओ। इस दौरान एडवोकेट इमरान अंसारी, शरीफ अजहरी, राजा भाई, फिरोज अंसारी, मुहम्मद मुन्ना, सरदार रजा, मुश्ताक सकलैनी, मुहम्मद तौहीद, असद चिश्ती, मोहम्मद सोनू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *