बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इफको टाउनशिप मे महिलाओं, बच्चों और इफको के अधिकारियों ने योग किया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ और निरोगी जीवन का आधार है। योग प्रशिक्षक रेनू गुप्ता ने सूर्यनमस्कार तथा आसन कराये। योगासन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के लिए इफको कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इफको टाउनशिप के आनन्द भवन में आयोजित योग के कार्यक्रम में राकेश पुरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक एससी गुप्ता, महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, कर्नल आरएस मरवाह एवं इफको आंवला ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर यादव एवं इफको एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक एवं प्रशासन के उप महाप्रबंधक आदित्य सिंह चौहान ने किया।।
बरेली से कपिल यादव