आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विशातरगंज से इफको खाद फैक्टरी जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई। जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। शनिवार की सुबह मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दो बजकर 14 मिनट पर विशारतगंज रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी इफको फैक्टरी के लिए रवाना हुई थी। किलोमीटर संख्या छह के पास दो बजकर 35 मिनट पर दुर्घटना हो गई। मालगाड़ी में कुल 42 बोगी थी। जिनमें से चार बोगी पटरी से उतर गई। काफी दूर तक रेल पटरी भी उखड़ गई। मालगाड़ी की सभी बोगी खाली थी। ट्रेन फैक्टरी से खाद लेने जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक दुरुस्त होने से वक्त लग सकता है। राहत की बात यह है कि इस ट्रैक पर सवारी गाड़ियां नही चलती है। उधर जानकारी मिलने के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीआरएम मुरादाबाद पारितोष गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। अब इस मामले में रेल अधिकारियों की तरफ से ज्वाइंट नोट तैयार किया जा रहा है। संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद भेजी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव