इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी: दीक्षांत समारोह मे 600 छात्रों को दी डिग्री, संघर्ष से निखरी मेधा

बरेली। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्ध ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में अच्छा-बुरा कुछ नही है। अच्छे-बुरे केवल हमारे विचार हैं, इसलिए अपनी सोच को ऊंची रखें। हंस और बगुला मानसरोवर मे एक साथ रहते हैं। हंस मोती चुनता है और बगुला मछलियां। दोनों की सोच में कितना अंतर है। सोच ऊंची आदमी शहंशाहों का शाह, सोच नीची आदमी भिखारी उनठन पाल मदन गोपाल। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में शनिवार को 12 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक, परास्नातक और शोधार्थी छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम और प्रति कुलाधिपति पार्थ गौतम रहे। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्ध और तापस दास को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर सभी के चेहरे खिल गए। विश्वविद्यालय के 12 वें दीक्षांत समारोह में 600 छात्र-छात्राओं को अपने-अपने कोसों में उत्तीर्ण से होने पर डिग्री प्रदान की गई। इसमे 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 35 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल, 19 विद्यार्थियों को ब्रांज मेडल दिए गए। वहीं 23 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्ध ने अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि एक अखवार के एक लेख ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। अखबार के पहले पेज पर नवजोत सिंह द स्टॉक लेस वंडर नाम से लेख छपा था। इसे शॉट मारना ही नहीं आता है। इसके बाद मैंने रोज प्रैक्ट्रिस करते एक दिन मे 125 छक्के मारता था। हाथों से खून निकलने लगता था। धीरे-धीरे हाथ लोहे के हो गए। दर्द महसूस ही नहीं होता था और फिर चार साल बाद भारतीय टीम की अंतिम 14 में चयन हुआ। टीम में चयन होने के बाद लगातार पांच अर्धशतक लगाये जो रिकार्ड है। इसके बाद उसी अखवार में फिर पहले पेज पर लेख छपा जिसमें लिखा था कि नवजोत सिंह सिद्ध द स्टॉक लेस बंडर फॉर्म पाम प्रूव हिटर, यह सब तपस्या के कारण हुआ। जीवन में अगर हमें कुछ हासिल करना है, तो तपस्या करनी ही पड़ेगी। प्रति कुलाधिपति पार्थ गौतम ने कहा कि माता-पिता के दिए संस्कारों पर चलने वाले युवा ही भारत को विश्व गुरु बनाएंगे। उन्होंने इन्वर्टिस का एलुमिनाई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह जिस पद पर रहें, उसके साथ न्याय करें। काम में अनुशासन होना बहुत जरूरी है। अगर इतिहास लिखना है तो जोश और जुनून हमेशा बनाए रखें। दीक्षांत समारोह के बाद मेधावियों ने विश्वविद्यालय प्रांगण मे भी आनंद लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संरक्षक केके गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष सोनल गौतम, कुलपति प्रोफेसर वाईडीएस आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, डीन इंजीनियरिंग एवं एजुकेशन प्रो. आरके शुक्ला, डीन मैनेजमेंट प्रो. मनीष गुप्ता, पत्रकारिता विभाग के डीन डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डीन लॉ प्रो. रीना जायसवाल, डीन मानविकी एवं व्यबहारिक विज्ञान प्रो. पीपी सिंह, कृषि विभाग डीन डॉ. एसएस त्रिपाठी, फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. नीलांचल त्रिवेदी, डीन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स प्रो. राजू बोलाटी, चीफ प्रॉक्टर अमृतांश मिश्रा एवं सीएसईडी निदेशक तल्हा खान, सुधीर मेहरोत्रा, एडवोकेट लवलेश पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *