बरेली। इनरव्हील क्लब मरकरी ने विजय दिवस के अवसर पर भारत मां के वीर सपूतों को नमन समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटे। क्लब की चेयरमैन उदिता शर्मा बुधवार को बरेली में आई हुई थी। एक क्लब के लिए सौभाग्य की बात रही। क्लब ने चेयरमैन के हाथ से रिक्शा वाले, ऑटो वाले और सड़क पर किनारे बैठे जरूरतमंद लोगों को 50 कंबल वितरण किए। कड़ाके की सर्दी में क्लब की ओर से दिए गए कंबलों से जरूरतमंद लोगों को कुछ राहत दी है। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की तरफ से हर वर्ष कंबल बांटने का कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष तो अधिक ठंड पड़ने की वजह से यह कार्यक्रम प्रतिदिन हो रहा है। जितने गर्म कपड़े और कंबल आदि क्लब के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन उदिता शर्मा, चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल, प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना, सेक्रेटरी रचना सक्सेना, आईएसओ राखी भसीन आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव