बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी द्वारा होली महोत्सव मनाया गया। जिसमें क्लब के सभी मेबर्स ने लोकगीत गाकर होली खेली। इसी के साथ स्वच्छता के प्रति संदेश देते हुए एक दूसरे पर गुलाब जल और गेंदा गुलाब और टेसू के फूलों का प्रयोग किया। क्लब ने सभी से अपील की है कि होली के अवसर पर केमिकल वाले रंगों का प्रयोग व वाहनों पर गुब्बारे इत्यादि का प्रयोग न करें होली जैसे पावन त्यौहार को सब मिलकर अच्छे और प्यार से मनाएं। क्लब प्रेसिडेंट अनीता गोयल ने सभी को गुलाल के पैकेट व रंग बिरंगी कैप उपहार स्वरूप भेंट किए। क्लब की सेक्रेटी सुधा सक्सेना ने होली पर सभी से आग्रह किया है कि घर पर बने हुए पकवानों का ही प्रयोग करें। क्लब मेंबर्स ने मिलकर प्रेसिडेंट अनीता गोयल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और उनके स्वास्थ्य की कामना की। सभी को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में सीमा प्रधान, मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना, नंदा अग्रवाल, राखी भसीन, रुचि सिंह, नीरू सक्सेना, श्वेता सक्सेना, हेमा, राधा, संगीता आदि क्लब के सभी मेंबर मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव