इत्तेफाक: 10 जनवरी आज ही के दिन जेल गया और आज ही के दिन जलाया गया

मीरजापुर- हत्या के आरोप में निरुद्ध कैदी की गुरुवार की देर शाम जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शुक्रवार मर्चरी हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, वहीं हत्या का आरोप लगाने लगें। शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल में गुरुवार की देर रात्रि में हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद कैदी संजय कुमार उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी थी। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान को देखकर मर्चरी हाउस पर जमकर हंगामा किया, वहीं हत्या का आरोप लगाने लगे। मामले की जानकारी के बाद डीएम ने एडीएम की देखरेख में मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि गुरुवार की देर रात साढ़े आठ बजे जेल प्रशासन ने सूचना दिया कि बीमारी के चलते संजय की हालत खराब हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना के बाद जब हम मंडलीय अस्पताल आये तो यहां पता चला कि संजय की मौत हो गई है, वहीं शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। सुबह जब मर्चरी हाउस में उनका पंचनामा किया जा रहा था, तभी उनके शरीर पर चोट के निशान को देखकर परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों ने कहा कि उनकी पीठ और कमर के नीचे चोट के निशान लगा था। मामले की जानकारी के बाद अस्पताल चौकी ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया, वहीं एडीएम के नेतृत्व में दो डॉक्टरों की पैनल के साथ वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया।

*10 जनवरी 2019 को हत्या के आरोपी में बंद हुआ था संजय*

शहर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली रोड के पास ही 10 जनवरी 2019 को आरोपी ने एक माली की गोली मारकर हत्या किया था। हत्या के पीछे जमीन के विवाद होना बताया गया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली रोड निवासी संजय मौर्या का भुजवा की चौकी निवासी त्रिलोकी नाथ से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद संजय ने दिन दहाड़े गोली मारकर त्रिलोकीनाथ की हत्या कर दिया था, वहीं बीच बचाव करने आये एक लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। हत्या के एक वर्ष बाद मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों में जेल के अंदर मौत हो गई।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *