इण्डियन हेल्प परिवार ने किया रिज़वाना हॉस्पिटल में निःशुल्क हिजामा शिविर का आयोजन

आज़मगढ़- मुबारकपुर में इण्डियन हेल्प परिवार के तरफ से रिज़वाना हॉस्पिटल में निःशुल्क हिजामा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 175 रोगियों का हिजामा के साथ साथ सुगर चेकअप और ब्लड प्रेशर की भी जाँच की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुबारकपुर सी एच सी के सुपरिंटेंडेंट डॉ सी यादव,डॉ साजिदा परवीन, हिजामा के एक्सपर्ट और कलकत्ता यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ ज़ुल्फेकार अली आज़मी और पूरी हिजामा टीम को इण्डियन हेल्प परिवार IHP की तरफ से मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रो० ज़ुल्फेकार अली आज़मी ने बताया कि यह बहुत ही पुरानी चिकित्सा पद्धति है। आधुनिक चिकित्सा में भी इसको स्थान मिला है ।शरीर के पीड़ित विभिन्न भागों में कपिंग के द्वारा रोगों का निदान और उसका बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद,प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह,राजेश तिवारी हाजी सुलेमान शम्शी, हाजी नेसार अहमद,डॉ मोहम्मद अय्यूब,अख्तर रज़ा अंसारी,वसीम अकरम और इण्डियन हेल्प परिवार IHP की टीम के पूरे सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *