इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित: जिला कार्यकारिणी की घोषणा

महाराजगंज- घुघली( उ.प्र.)स्थानीय टी. डी. मेमोरियल इण्टर कालेज सभागार में इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महाराजगंज जिला इकाई के तत्वावधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं नयी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण एंव बैच लगा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी जी ने देश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर सरकार गम्भीर नहीं है। केंद्र सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करें। पत्रकारिता की गरिमा के विषय में पत्रकार को सचेत किया। कार्यक्रम के दौरान इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र रावत ने पत्रकार धर्म जाति व निजी स्वार्थ के लिए पत्रकारिता न करने। बल्कि समाज की बुराइयों व् भ्रष्टाचार को अपनी लेखनी के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें।उन्होंने संगठन को परिभाषित करते हुए कहा संगठन समाज के बुराइयों को दूर करने का कार्य करती है समाज के मदद के लिए एकजुट होती है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष ने कलम के ताकत को बताया और पत्रकरिता के सूत्रों को व अधिकारों के बारे में बताया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं एसोसिएशन की गतिविधियों की सक्रियता के लिए तीस पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में संगठन के कार्यभार संभालने के लिए पदोन्नति भी दिया गया जिसकी सूची इस प्रकार है-
जिला संरक्षक -अजय पाण्डेय, अनूप श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष -रामचंद्र रावत
जिला उपाध्यक्ष -राजेश कुमार, शिव दयाल गिरी,जिला महासचिव-नवनीत त्रिपाठी,जिला मिडिया प्रभारी, सच्चिदानंद मिश्रा उर्फ आजाद मिश्रा
जिला कोषाध्यक्ष- दुर्गेश रावत,मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर असलम सिद्दीकी,तहसील अध्यक्ष निचलौल अरुणेश गुप्ता।
समापन के उपरांत संगठन के सदस्यता का प्रमाण पत्र का भी आवंटन किया गया।
उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए प्रस्ताव का समर्थन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजय पांडेय , अनूप श्रीवास्तव , असलम सिद्दीकी, रामचंद्र रावत, चंद्र शेखर सिंह, डॉ0 योगेंद्र पांडेय , दुर्गेश रावत, नसीम खान, करुणाकर राम त्रिपाठी, आकाश रावत, अभिषेक श्रीवास्तव, हौसला प्रसाद त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, राम आशीष विश्वकर्मा , शैलेश शर्मा, महेश विश्वकर्मा, पलटू मिश्रा आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
-नसीम रब्बानी, पटना ,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *