बरेली। जनपद के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर चलती ट्रेन से महिला गिर गई। सूझबूझ से काम लेते हुए कांस्टेबल ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। महिला ट्रेन के नीचे आने से घायल हो गई। बाद में कांस्टेबल ने ट्रेन के नीचे घुसकर महिला को सुरक्षित निकाल लिया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। काठगोदाम-लखनऊ के बीच चलने वाली 15044 काठगोदाम एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर 2:08 बजे इज्जतनगर स्टेशन से छूट रही थी। चलती ट्रेन में हल्द्वानी के पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी विनोद पांडेय अपनी पत्नी किरन पांडेय के साथ हल्द्वानी से लखनऊ के लिए कोच नंबर एस-1 की बर्थ नंबर 13-14 पर यात्रा कर रहे थे। इज्जतनगर स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के दौरान किरन पांडेय ट्रेन से पानी लेने के लिए उतरी। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी। वह चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी पैर फिसलने से चलती ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। यह देखकर कांस्टेबल सौरभ कुमार ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। कांस्टेबल ने ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन के नीचे से ऑफ साइड में जाकर महिला को सुरक्षित निकाला। ट्रैक पर गिरने के कारण महिला के सिर में चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को पति के साथ भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव