बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने मोबाइल छिनैती और कुंडल लूट में वांछित दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। महिलाओं से सोने की चेन और कुंडल लूटने के आरोपी मठलक्ष्मीपुर निवासी गैंगस्टर शिवम उर्फ गोलू और फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड आठ निवासी युसूफ मंसूरी को पुलिस ने मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, खोखा, चाकू, एक हजार रुपये और बाइक बरामद की है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि बुधवार मोबाइल छिनैती और कुंडल लूट की घटना में प्रकाश मे आए बदमाशों की तलाश चल रही थी। इसी दौरान रोड नंबर आठ पर केन्द्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी के 50 मीटर आगे पुलिस ने शिवम उर्फ गोलू निवासी मठ लक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर और यूसुफ मंसूरी निवासी वार्ड नंबर आठ नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को घेर लिया। घेराबंदी करने पर शिवम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे व यूसुफ को घेराबंदी कर दबोच लिया। बुधवार की रात में शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया गया और गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया दोनों अभियुक्त थाना इज्जतनगर क्षेत्र में हुई मोबाइल छिनैती व कुंडल लूटने की घटना में वांछित थे। शिवम के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, छिनैती, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा यूसुफ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व लूट समेत आठ मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव