इज्जतनगर में मेडिकल संचालक पर दिनदहाड़े झोका फायर, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद के रिठौरा क्षेत्र मे किरायेदारों को मकान मे चोरी की बिजली चलाने से मना करना मकान मालिक को महंगा पड़ गया। किराएदारों ने दिन दहाड़े मकान मालिक के मेडिकल पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। किसी तरह मकान मालिक ने काउंटर की आड़ मे छिपकर जान बचाई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना इज्जतनगर के गांव मुड़िया अहमदनगर निवासी सत्यपाल गांव मे ही पीलीभीत हाईवे पर संतोषी माता के मन्दिर के पास न्यू कमल मेडीकल स्टोर के नाम से मेडीकल चलाते है। उनकी गांव मे ही सैदपुर रोड पर पैतृक जमीन है। जहां एक कमरा बना हुआ है। कमरे में तीन भाई किराए पर रहते हैं। एक भाई भट्ठे पर काम करता है और दो भाई उनकी जमीन की देखभाल करते हैं। तीनों भाई बिना सत्यपाल को सूचना दिए कमरे मे बिजली के तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। जब पता चला तो दो दिन पहले सत्यपाल कमरे पर गए और बिजली चोरी को लेकर किराएदारों से कहासुनी हुई। जिस पर किराएदारों ने सत्यपाल को देख लेने की धमकी भी दी थी। आरोप है कि रविवार की दोपहर लगभग दो बजे सत्यपाल अपने मेडीकल पर बैठे थे कि तीनों भाई बाइक से आए और आते ही सत्यपाल पर तमंचा तानकर फायर झोंक दिया। सत्यपाल काउंटर की आड़ में छिप गए और गोली जाकर उनके काउंटर में लगी। लोग इकट्ठा हुए तो हमलावार वहां से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भट्टे पर काम करने वाले एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। खबर लिखे जाने तक घटना का मुकदमा दर्ज नही हुई थी। उधर घटना के बाद से पीड़ित सत्यपाल व उनके परिजन दहशत मे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *