बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर 20 मोबाइल बरामद किये है। इसके साथ गई चोरी व लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है। उनके कब्जे से बदायूं से चोरी की गई एक बाइक भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों मे मुंशीनगर निवासी गौरव, छोटी बिहार का राज कश्यप और गायत्री मंदिर के पास मुंशीनगर का सनी शामिल है। गुरुवार की रात एसआई बृजपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ तीनों को मुंशीनगर के पास से गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से मिले थैले मे 20 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने ये मोबाइल इज्जतनगर, बारादरी और नवाबगंज समेत कई क्षेत्रों से लूटे थे। अब उन्हें बेचने के लिए पीलीभीत जा रहे थे। उनसे बरामद हुई बाइक करीब 15 दिन पहले सिविल लाइंस बदायूं से चोरी की गई थी। जिसे वे लोग फर्जी नंबर डालकर चला रहे थे। तीनों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव