इज्जतनगर के डीजल शेड मे दिसंबर से इलेक्ट्रिक रेल इंजन का मेंटीनेस कार्य

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के डीजल शेड मे दिसंबर महीने से इलेक्ट्रिक रेल इंजनों का मेंटीनेंस कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने एक दिवसीय डीजल लॉबी, बरेली सिटी एवं लोको शेड इज्जतनगर का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि इज्जतनगर लोको शेड इज्जतनगर मे दिसम्बर से विद्युत लोको का मेंटीनेंस शुरू होगा। अभी यहां डीजल इंजनों का मेंटीनेस होता है। हर महीने 110 इंजन का मेंटीनेंस होता है। सोमवार को अपर महाप्रबंधक अमित अग्रवाल ने शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता की। हाईटेक मशीनों को देखा और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत लोको मेंटीनेंस कार्य में उपयोग में आने वाली सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराई जाए। विद्युत लोको के अनुरक्षण कार्य में संबंद्ध होने वाले रेल कर्मचारियों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। लोको शेड की साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। इसके पश्चात उन्होंने एसी मोटर टेस्ट बेंच, ईओएच. अनुभाग, टीएम स्पीड सेंसर, सिलेंडर हैड, फ्यूल इंजेक्शन कक्ष, स्माल मोटर कक्ष, विद्युत परीक्षण बेंच, पीजीईजी गवर्नर आदि का गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ रेल मद्द पर दर्ज होने वाली शिकायतों, न्यायालयों में लम्बित मामलों तथा समय पालन की समीक्षा की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *