मीरगंज, बरेली। जनपद के मीरगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जाम में इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीईओ गंगा प्रसाद गौतम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजनों से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ती है। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई। जिनके माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण बचाओ, वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। छात्रों की इस रचनात्मकता की सभी अतिथियों ने सराहना की। बीईओ व एआरपी राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में श्रुति लेखन मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फरहा अब्बास, जयालक्ष्मी, रवि वर्मा, मोहन स्वरूप गंगवार, लालता प्रसाद, कृष्णपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया।।
बरेली से कपिल यादव