बरेली- जिला इको क्लब के प्रभारी प्रवीण शर्मा ने आज कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर के परिसर में पहुंच कर बच्चों तथा स्टाफ के समस्त सदस्यों को इको क्लब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यालय परिसर को हरा भरा बनाना एवं पर्यावरण की रक्षा करना है इस उद्देश्य को लेकर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां कराई जाती हैं इको क्लब की समिति के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह कुछ ना कुछ नया होता रहता है इको क्लब से जुड़े हुए छात्र-छात्रा पेड़ों की रक्षा करते हुए रक्षा संकल्प सूत्र के माध्यम से पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं इन उद्देश्यों की पूर्ति ऐसे विद्यालय में देखने को मिलती है उन्होंने बच्चों को आह्वान किया दीपावली पर्व पर घी और तेल के दीपक जलाएं और पटाखे ना छोड़कर ध्वनि प्रदूषण को ना फैलाएं प्रवीण शर्मा आज अचानक कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से वार्ता की उसके बाद में शिक्षकों रेनू गंगवार दीपा गुप्ता गीता यादव मीनू रस्तोगी गौरव गंगवार चरण सिंह बेबी तबस्सुम नीलम सक्सेना कृष्णा सुधांशु मोहन सिंह चरण सिंह आदि ने उनका विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान प्रदान किया उन्होंने कहा जिला इको क्लब के प्रभारी प्रवीण शर्मा ने जनपद के सैकड़ो विद्यालयों में इको क्लब का गठन कराकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया है इस हेतु वह प्रशासन का भी सहयोग इस क्षेत्र में करते हैं यह हम सबके लिए गौरव की बात है
इको क्लब के माध्यम से विद्यालय को हरा भरा और सुंदर बनाने का करे प्रयास -प्रवीण शर्मा
