मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज़िले में बीजेपी के राज में बने देश के इकलौते गौअभ्यारण्य को चलाने के लिए शिवराज सरकार के पास पैसा नहीं है. इसलिए सरकार इसे कारपोरेट जगत से चलवाना चाहती है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गौ पालन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा कि राज्य शासन गौ माता के लिए बने अभ्यारण्य को कारपोरेट हाऊस से चलवाने की सलाह दे रहा है.
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने गौ अभ्यारण्य चलाने के लिये सालाना 9 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया था, जिसे है. 1200 एकड़ में 32 करोड़ रुपये में बने गौ तीर्थ बीते साल ही शुरू हुआ है, इसमें 6000 गायें रखीं जा सकती हैं. मगर बजट ना हो पाने से अभी सिर्फ 4000 गायें रखीं गई हैं. छह साल पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने खुद इसका शिलान्यास किया था।
– राजेश परमार,मध्यप्रदेश