रुड़की/उत्तराखंड- गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल सुबह की सैर से ही अपनी ड्यूटी शुरू कर देते हैं और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से उनका हालचाल एवं समस्याएं जानते हैं ताकि वह अपने क्षेत्र में उन समस्याओं का निपटारा कर सके और वरिष्ठ नागरिकों को जो भी परेशानियां है उन्हें दूर कर सकें गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल की इस पहल को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक अच्छी पहल बता रहे हैं आपको बता दें पुलिस विभाग में आने से पहले मनोज मेनवाल अध्यापक भी रह चुके हैं अपनी कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों को प्रभावित कर रहे हैं इसी बीच मनोज मेनवाल जी ने कहा सुबह के समय वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल जानकर और क्षेत्र का फीडबैक लेकर हम अपना कार्य अच्छे से कर पाएंगे और इससे जनता से जुड़ाव भी बढ़ेगा गंगनहर कोतवाली के क्षेत्र में बहुत से देहात क्षेत्र आते हैं उनके ग्राम प्रधानों से संपर्क करके देहात क्षेत्र का फीडबैक भी हम लोग लेते हैं ताकि रुड़की शहर एवं देहात क्षेत्र की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
– रूड़की से इरफान अहमद