*बढ़ती चोरियों के विरोध में बाजार बंद कर धरना दे रहे थे व्यापारी नेता
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों के विरोध में व्यापारियों ने आज बाजार बंद कर दिया। वारदातों के खुलासे की मांग को लेकर वे धरने पर बैठ गए। इसबीच धरना खत्म कराने पहुंचे इंस्पेक्टर फतेेहगंज गोविंद सिंह ने व्यापारी नेताओं को धमकाया। बोले कि धरना देने वालों को जेल भेज दूंगा। यह सुनते ही व्यापारी भड़क गए। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बताते चलें कि नगर में 14 जनवरी की रात तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी कर ली थी। हालांकि चोर रामलीला गेट के सामने पार्थ ज्वेलर्स, बालाजी ज्वेलर्स व पंकज गोयल की आटा चक्की से पचास हजार रुपयों चुरा ले गए थे। इससे नाराज व्यापारियों ने आज बाजार बन्द कर दिया। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि एक साल पूर्व भी पार्थ ज्वेलर्स से लाखों का माल चोरी हो गया था, जिसका खुलासा व माल बरामदी आज तक नहीं हो सकी है। पिछले दिनों हुई चोरी में पुलिस को चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी गई थीं, फिर भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी है। दूसरी ओर इंस्पेक्टर ने बाजार बंदी कर धरना देने वाले व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी दी है। कहा कि पुलिस के खिलाफ धरना देकर आप लोग अपराध कर रहे हो। अब जेल जाओगे। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा कि इंस्पेक्टर और एक व्यापारी नेता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वॉयरल होने से साफ हो गया कि वे अपना निजी हित साधने को पीडि़त व्यापारियों का साथ नहीं दे रहे।
*देर शाम तक प्रशासन पर बन्द का कोई असर नही,कोई भी आलाधिकारी नही आया।*
व्यापारी हरीश गंगवार का कहना है कि शाही रोड के तथाकथित व्यापारी नेताओं की नजर में व्यापारी नहीं है, उनकी नजर में व्यापारी तो मेन मार्केट में बैठे हुए चंद लोग ही व्यापारी हैं। इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन व श्रृंगार सज्जा के व्यापारी सुरेंद्र गंगवार का कहना है कि कुछ लोगों के कहने पर बाजार बंद नहीं किया जा सकता। यह लोग शाही रोड के व्यापारियों को व्यापारी नहीं समझते। बाजार बंदी में हम साथ नहीं हैं।
किराना व्यापारी दीपक गोयल का कहना है कि अभी एसएचओ गोविंद सिंह ने आकर सभी व्यापारियों को धमकी दी है कि उनके खिलाफ धरने पर बैठे व्यापारियों को शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा लेकिन हम व्यापारी लोग धमकी से डरने वाले नहीं हैं। न्याय लेकर ही रहेंगे।
मैंने किसी को धमकी नहीं दी है। कस्बे के दो-तीन लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मैं बेवकूफ नहीं हूं, जो व्यापारियों को धमकी दूंगा। दो-तीन लोगों के अलावा सभी व्यापारी मेरे साथ है।
गोविंद सिंह, इंस्पेक्टर
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट