बरेली। प्यार पाने के लिए चेन्नई की युवती ने हजारों किलोमीटर दूर बरेली आकर शादी तो कर ली, लेकिन अब वह धोखे और उपेक्षा की शिकार होकर न्याय के लिए भटक रही है। पीड़ित युवती की पहचान बरेली के युवक से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच कुछ ही महीनों मे करीबी बढ़ा और प्यार परवान चढ़ा। इस बीच युवक चेन्नई गया। युवती से मुलाकात की और उससे शादी का वादा कर लौट आया। जल्द ही दोनों परिवारों की सहमति से विवाह भी हो गया। शादी के बाद युवती बरेली आकर अपने वैवाहिक जीवन को जीने लगी। आरोप है कि युवक ने शादी के बाद उससे रुपये की मांग की। विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। युवती के अनुसार एक दिन युवक अचानक बिना कुछ बताए घर छोड़कर चला गया। जब युवती ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और इस सच्चाई को उसने जानबूझकर छिपाया था। चेन्नई से बरेली आकर धोखा खा चुकी युवती के पास अब कोई सहारा नही बचा है। उसका कहना है कि वह अकेली लड़की है। यहां उसका कोई संबंधी नही और जिन पर भरोसा किया, उन्होंने ही उसकी जिंदगी तबाह कर दी। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है। अब उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव