बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर के मुंशीनगर आकांक्षा इंक्लेव मसाले वाली गली के युवक ने बुधवार को फंदे पर लटकर जान दे दी। आरोप है कि वह पत्नी से प्रताड़ित था। पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति पर पुलिस केस कर उसे जेल भिजवा देने का स्टेटस भी लगाया था। पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है। मृतक के भाई ने युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना इज्जतनगर मे तहरीर दी है। इज्जतनगर में आकांक्षा एंक्लेव के सामने मुंशीनगर में रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई राज का विवाह 21 अप्रैल 2024 को शाहजहांपुर की युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद से राज की पत्नी उसे परेशान करने लगी थी। ससुराल वाले भी उससे अभद्रता करते थे। 10 दिन पूर्व राज के ससुर, मां और भाई उनके घर आए और राज की पत्नी को शाहजहांपुर ले गए। 7 अप्रैल को वह राज के साथ उसकी पत्नी को बुलाने शाहजहांपुर गया, तब ससुराल वालों ने अभद्रता की और पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद बहू बरेली आई और अपने पुलिसकर्मी भाई के साथ महिला थाना मे जाकर शिकायत की थी। महिला थाने में शिकायत के बाद इंस्टाग्राम पर राज की पत्नी ने एक पोस्ट की थी। इसमें वह साइड से खड़ी है। वही सलाखों के पीछे राज खड़ा दिख रहा है। उसने राज को जेल भिजवाने की धमकी भरा इंस्टाग्राम स्टेटस भी भेजा। परेशान होकर राज ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। सुरेश ने बताया कि पत्नी की हरकतों की वजह से उसका भाई अवसाद मे आ गया और आत्महत्या कर ली। सुरेश ने थाना इज्जतनगर मे राज की पत्नी, ससुर, सास, दो साले, साली और साढू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव