बरेली। नगर निगम की बोर्ड बैठक में अतिक्रमण प्रभारी पर लगे आरोपों के अगले ही दिन मंगलवार को नगर निगम की टीम ने शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। इस दौरान इंद्रा मार्केट में व्यापारियों के साथ नोक-झोंक भी हुई। निगम की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों और चौराहों पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर 44500 का जुर्माना भी डाला। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को प्रभा टॉकीज से लेकर चौकी चौराहे तक सड़क के किनारे किया गया अतिक्रमण हटाते हुए चौपुला चौराहा पहुंची। चौपुला पुल के नीचे बड़ी संख्या में छोटी व बड़ी दुकानें लगी थी। टीम ने इन सभी को खदेड़ दिया। वहीं कई बड़ी दुकानों के है। बाहर भी टीन शेड लगाकर सड़क पर अतिक्रमण किया था, इसे जेसीबी के माध्यम से हटाते हुए 44500 का जुर्माना भी लगाया गया। चौपुला पुल के बाद टीम इंदिरा बाजार में बनी दुकानों वाली सड़क पर पहुंची। यहां दुकानों के आगे टीन शेड डाले गए थे। निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से दुकानों के आगे के अतिक्रमण हटाना आरंभकिया दुकानदार विरोध में उतर आए। इस दौरान तीखी नोक-झोंक हुई, लेकिन अतिक्रमण हटाकर टीम लौट गई। अतिक्रमण दल का नेतृत्व कर रहे राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि लंबे समय से सड़क किनारे दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत मिल रही थी। अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या भी बन रही थी। पूर्व में भी कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है, लेकिन अतिक्रमणकारी नहीं मान रहे हैं। अब व्यापक रूप से अभियान चलेगा। इसी क्रम मे निगम की टीम ने यह अभियान चलाया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने अवैध ठेले, टीन शेड, और दुकानों के आगे रखे सामानों को हटवाया और चेतावनी दी कि आगे अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव