बरेली। जनपद के विकास को रफ्तार देने के लिए नव निर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को 5 करोड़ की सांसद निधि मिल गई है। केद्र सरकार ने 5 करोड़ की सांसद निधि ऑनलाइन खाते मे ट्रांसफर कर दी है। सांसद विकास के प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग को देंगे। सांसद के प्रस्ताव पर निर्माण एजेंसी तय करने के बाद विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद निधि के काम थम गए थे। तत्कालीन सांसद संतोष गंगवार ने अपनी पूरी निधि खर्च कर दी थी। करीब छह महीने सांसद निधि से होने वाले विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को 5 करोड़ की निधि दे दी है। केंद्र सरकार ने सांसद निधि की सूचना ग्राम्य विकास को भेज दी है। इस बार सांसद निधि के खर्च को ऑनलाइन कर दिया गया है। सांसद विकास कार्य के प्रस्ताव भी ऑनलाइन देंगे। ऑनलाइन ही प्रस्ताव को अप्रूवल मिलेगा। निर्माण एजेंसी को रकम भी ऑनलाइन ही ट्रांसफर होगी।।
बरेली से कपिल यादव