लखीमपुर खीरी – इंडोस्टार टी. एम. टी सरिया के सौजन्य से रविवार रात्रि में आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में लखीमपुर खीरी एवं सीतापुर जिले के सम्मानित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स ने शिरकत की,आयोजन लखीमपुर खीरी के होटल “कम्फर्ट इन” में किया गया।
जहां मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राजीव रतन खरे जी एवं हारून जी ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम के प्रारंभ में इंडोस्टार टी.एम.टी के मार्केटिंग मैनेजर श्री प्रतीक सिंह यादव द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए प्रमाणित इंडोस्टार सरिया की गुणवत्ता एवं उत्पादन का विवरण दिया गया।
इस विशेष मौके पर इंडोस्टार के एरिया सेल्स मैनेजर श्री अतुल वर्मा एवं भूपेंद्र सिंह व विपिन जी मौजूद रहे।
इंडोस्टार सरिया द्वारा आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स का हुआ सम्मान
