अल्मोड़ा- इंडोस्टार टी एम टी सरिया के तत्वावधान में बुद्धवार रात्रि सिविल कांट्रेक्टर प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में भवन निर्माण के ठेकेदारो को सरिया बनाने की विधि एवं उसकी गुणबत्ता की जानकारी प्रदान की गई । समारोह में ठेकेदारो को सरिये का उचित वजन, ग्रेड, लचीलापन, जंगरोधक, रिंग टेस्ट और सरिये को सही मोड़ने के तरीके पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए प्रमाणित इंडोस्टार सरिये की खूबियों का विवरण दिया गया । इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि वास्तुकार हर्ष कक्कड़, शिवम् ट्रेडर्स अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज कुमार पाठक जी ,इंडोस्टार के मार्केटिंग मैनेजर प्रतीक सिंह यादव , सेल्स मैनेजर रोहित शर्मा , अरविंद शर्मा जी मौजूद रहे । समारोह के अंत मे सभी ठेकेदारो को जलपान के बाद सम्मानित किया गया।
इंडोस्टार टीएमटी के सौजन्य से अल्मोड़ा में सिविल कांट्रेक्टर मीट का आयोजन
