इंडिया पोस्ट पेमेंट्स (IPPB) बैंक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

कटिहार/ बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 1 सितम्बर 2018 को उद्घाटन के साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की सेवाएं आधिकारिक रूप से शुरू हो गई हैं। इस सुबिधा से उन सुदूर ग्रामीण इलाके तक बैंक की पहुच हो जायेगी जहाँ तक सिर्फ ख़त पहुंचा करता था | ये अपने आप में एक एतिहासिक कदम है जिससे बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति आ सकती है | IPPB देश का संभवत: पहला बैंक होगा जो इतने बड़े पैमाने पर लोगों को घर पर ही बैंकिंग (डोर स्टेप बैंकिंग) की सुविधा प्रदान करेगा | IPPB के 3 लाख डाकिया P.O.S. मशीनों के जरिए ये सुविधा देंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाला तीसरा बैंक है। इससे पहले एयरटेल और पेटीएम को भी पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिल चुका है।

आइये हम कुछ महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डालते है और आसन शब्दों में इस पेमेंट बैंक की खासियत पर चर्चा करते है :
सबसे पहले इस बैंक में किस प्रकार का अकाउंट खुलेगा तो बता दूं की यहाँ पर 4 प्रकार की खाताएं खुल सकती है साधारण बचत खाता (Basic Savings Account), रेगुलर बचत खाता (Regular Savings Account) , डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account) और करेंट खाता (Current Account) |
बचत खाता जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं। इन सभी के लिए सालाना ब्या ज दर 4 प्रतिशत रहेगी। जो सामान्यत: सभी बचत खाते पर मिलता है |
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3250 डाकघरों के सेवा केंद्रों के साथ की गयी है । साल के अंत तक देश के 1.55 लाख डाकघरों में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

छोटे कारोबारी भी इस पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। IPPB में अधिकतम 1 लाख रुपए जमा करने की सीमा है। डाकिये के जरिए भी अकाउंट खोला जा सकता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मोबाइल एप भी जल्द लॉन्च करेगा। जो कारोबारी और सामान्य के लिए अलग-अलग होंगे | इस एप से बैंकिंग सेवाओं के साथ ही फोन बिल, DTH,गैस कनेक्शन, बिजली बिल जैसी यूटिलिटी के लिए पेमेंट किया जा सकेगा।
आप अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ अपना खाता खोलना चाहते है तो आप नजदीक के डाकघर में जा कर अपना खाता खोल सकते है अथवा उनके टोल फ्री संख्या 155299 पर कॉल कर सकते है सम्बंधित डाकिया आपसे आपके घर पर आकर सारी प्रक्रिया पूरा कर जायेंगे |

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक इन बैंकिंग सेवा के अलावा भी कुछ और सुविधा प्रदान कर रही हैं, जैसे डिजिटल पेमेंट, थर्ड पार्टी इंश्योछरेंस, म्यु चुअल फंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार इस पेमेंट्स बैंक का इस्तेशमाल मनरेगा का वेतन, सब्सिडी, पेंशन आदि बांटने में भी करेगी।

डाक विभाग के पास पहले से ही 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स बैंक खातों है जिनको भी इस पेमेंट बैंक से जोड़ने का अनुमति मिल चुकी है | अगर आपका खाता डाकघर में था तो नए नियम को समझना आवश्यक है | इस सेवा के माध्यम से आप किसी भी बैंक के खाते में राशि हस्तांतरित कर सकते है |

आप इसके प्लेटफार्म से सभी प्रकार के बिल आदि का भुगतान कर सकते है | हालांकि यहाँ सिर्फ एक लाख रूपये तक रखने अनुमति है, इसलिए बिल इस सीमा में होना चाहिए | आप इस खाते को अन्य बैंक के खाते से भी जोड़ सकते हैं|

अजय कुमार प्रसाद, कटिहार बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *