बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 के रियलिटी शो मे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ठिरिया खेतल गांव के निवासी सचिन पुत्र प्रेमशंकर का चयन हुआ है। सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के इंटर के छात्र सचिन का चयन होने पर स्कूल मे मोमेंटो देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। रियलिटी शो के लिए सचिन का चयन होने पर गांव ठिरिया खेतल समेत कस्बे मे स्थित स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल व अध्यापकों मे खुशी का माहौल है। इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 रियलिटी शो के लिए सचिन ने 30 जुलाई 2020 को वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन आडिशन दिया था। वाट्सएप आडिशन के आधार पर सचिन को मेगा आडिशन राउंड के लिए रुड़की देहरादून उत्तराखंड जाना पड़ा, जहां सचिन का चयन टीवी राउंड के लिए किया गया। सचिन ने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण टीवी राउंड की दिन व तिथि निर्धारित नहीं हुई है। इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कई कलाकार आए थे, जिसमें अंतिम रूप से सचिन का चयन हुआ है। सचिन ने आगे बताया कि हार्दिक बाबा से प्रेरित होकर डांस का शौक चढ़ा। इसके बाद धीरे-धीरे इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 रियलिटी शो के लिए व्हाट्सएप पर ऑडिशन दिया और मेगा शो राउंड मे टीबी के लिए चयन हो गया। सचिन के पिता एक किसान हैं और घर में पांच भाई बहन हैं। जिसमे बह सबसे छोटा है। सम्मानित करने वालों में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे, कपिल यादव, शिक्षक अजय गुप्ता, पंडित गणेश गोपाल, प्रिंस जायसवाल, विनोद आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव