चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र से है जहां इंडियन आयल के टर्मिनल डिपो गेट के बाहर टैंकर चालक का शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है वही इंडियन ऑयल कम्पनी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हटाना चाहा। लेकिन ग्रामीण इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों पर दबाव बनाकर काम कराने का आरोप लगा रहे हैं और उनके खिलाफ करवाई की मांग कर रहे हैं। बता दे कि एकदिन पूर्व बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा में सड़क हादसे के दौरान टैंकर चालक की मौत हो गई थी। जो अलीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।टैंकर चालक की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया और जब लोगों को पता चला कि टैंकर चालक को टर्मिनल के अधिकारियों द्वारा जबरिया भेजा गया है तो टैंकर यूनियन के लोगों का गुस्सा फूटा और डिपो के सामने धरने पर बैठ गए। धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि जिस पंप पर तेल लेकर यह चालक जा रहा था पंप मालिक के दुर्व्यवहार के चलते वहां कोई ड्राइवर जाना नहीं चाहता। लेकिन टर्मिनल के अधिकारियों ने 3 महीने तक बैन कर देने की धमकी देकर उस टैंकर चालक को भेजा था। टैंकर चालकों ने यह भी बताया कि सड़कों पर जाम की वजह से अगर निर्धारित अवधि के भीतर टैंकर नहीं पहुंचता है तो पंप मालिक गाली गलौज करते हैं। इस वजह से टैंकर चालक तेज रफ्तार से पहुंचने की कोशिश करते हैं और आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।हालांकि क्षेत्राधिकारी सदर दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने व परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर धरना दे रहे लोग धरना समाप्त करवाया।
रंधा सिंह चन्दौली