इंडियनडेंटल हाइजीनिस्ट एंव टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

लखनऊ -आज इंडियन डेंटल हाइजीनिस्ट एंव टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में व्दिवार्षिक अधिवेशन के उपरान्त देर रात तक चली मतगणना के बाद नवीन कार्य कारिणी का चुनाव आई एम ए हाल रिवर बैंक कालोनी में सम्पन्न हुआ कार्य कारिणी के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश के जिला चिकित्सालयों एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात दंत स्वास्थ्य विज्ञानियों ने प्रतिभाग किया, नवीन कार्य कारिणी में अध्यक्ष के रुप में देश दीपक ञिपाठी ने अपने प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद असलम अली को39 मतों से हराया,देश दीपक ञिपाठी कोकुल154मत प्राप्त हुए, महामंत्री के रूप में राजीव तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश सिंह को155मतों से हराया राजीव तिवारी को कुल248 मत प्राप्त हुए, जबकि राकेश सिंह को 93मत प्राप्त हुये, इंडियन डेंटल हाईजीनिस्ट एंव टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष-देश दीपक ञिपाठी, महामंत्री -राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष -सलमान फैजी, सचिव-अनुज कुमार और रविन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष बने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कुल 5पदों पर चुनाव कराया गया था, जिसमें कुल348 दन्त स्वास्थ्य विज्ञानियों व्दारा मतदान किया गया था, चुनाव उपरान्त नवीन कार्य कारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एंव अन्य में नव गठित कार्य कारिणी को 5सदस्यों की चुनाव समिति व्दारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया , नवीन कार्य कारिणी के नव निर्वाचित अध्यक्ष देश दीपक ञिपाठी एंव महामंत्री राजीव तिवारी ने दन्त स्वास्थ्य विज्ञानियों की प्रदेश स्तर पर‌आ रही समस्यायों जिसमें मुख्यत: वेतन विसंगति, प्रोन्नति के लिए शासनादेश कराना, दन्त विभाग में दंत उपकरणों की उपलब्धता कराना, दंत स्वास्थ्य विज्ञानियों को उनके मूल कार्य दंत सेवा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में डियूटी न लगाने को लेकर उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द समुचित आदेश कराने के लिए संकल्प लिया गया, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में रिक्त दंत स्वास्थ्य विज्ञानियों के रिक्त पद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक दंत सेवा उपलब्ध कराने के लिए दंत स्वास्थ्य विज्ञानियों की शीर्घ से शीघ्र भर्ती करने की‌मांग की गई, चुनाव समिति के ‌5सदस्यों में, विनय व्दिवेदी, बौबी शर्मा, गुफरान अहमद, प्रकाश श्रीवास्तव,एंव सौरभ जैसवाल व्दारा संपूर्ण चुनाव निष्पक्ष एंव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *