बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। इंटर के छात्रों ने प्रवेश पत्र दिलवाने को पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अतिरिक्त धनराशि मांगने का आरोप लगाया। छात्रों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर प्रवेश पत्र दिलाने की मांग की। आपको बता दें कि कस्बा स्थित शिव ज्ञान इंटर कॉलेज के छात्र मंगलवार को पुलिस चौकी पहुंचे। छात्रों ने चौकी पर प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने एसओ को प्रार्थना पत्र देकर कॉलेज प्रशासन पर प्रवेश पत्र को अतिरिक्त धनराशि मांगने का आरोप लगाकर पुलिस से प्रवेश पत्र दिलाने की मांग की। छात्रों ने पुलिस को बताया एडमिशन के समय उनको एक साल की फीस छह हजार रुपये बताई थी। प्रयोगात्मक परीक्षा के समय उनसे 500 रुपये जमा कराए। वह प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गए तो दो साल पढ़ाई के दौरान कॉलेज में हुई टूट फूट को एक हजार रुपये मांगे जा रहे है। रुपये देने से मना करने पर उनको प्रवेश पत्र नही दिए जा रहे है। 16 फरवरी को परीक्षा शुरू हो रही है। छात्रों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रों को समझा कर घर भेज दिया। आपको बता दे कि दो साल पहले इस कॉलेज ने बच्चों को पहले टीसी मार्कशीट न देकर एक साल बर्बाद की थी तब किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया था उसके बाद अधिकारियों ने आकर टीसी मार्कसीट बच्चों को दिलाई।।
बरेली से कपिल यादव