बरेली। शुक्रवार को इनकम टैक्स के छापे को लेकर खलबली मची रही। इंटरनेशनल सिटी के मालिक राजू खंडेलवाल के घर से लेकर कालीबाड़ी स्थित ऑफिस तक इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान कारोबारियों में खासी खलबली रही। इनकम टैक्स के निशाने पर बरेली के कई और बड़े कारोबारी है। शहर मे आयकर विभाग के तेजी से कई व्यापारियों के धंधों पर ताला नजर आ रहा है। शुक्रवार को एएनपी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहां आयकर विभाग ने दो टीमों के साथ दस्तक दी है। जहां टीम को देखकर व्यापारी और कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई है। आयकर विभाग की टीम ने व्यापारी से कारोबार का कच्चा-चिट्ठा मांग लिया है। साथ ही बाहर के लोगों पर पाबंदी लगा दी है। अचानक छापे को देख बाकि व्यापारी बचाव के तरीके खोज रहे है। जिनमें से कुछ ने तो कारोबार ही बंद कर दिया है। राजू खंडेलवाल गल्ले के व्यापार में एक प्रसिद्ध नाम है। वे नेताओं के भी करीबी हैं। वही बरेली की बड़ी आवासीय योजना इंटरनेश्नल सिटी में भी राजू खंडेलवाल का शेयर बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देने के लिए टीम के अधिकारीयों ने सूचना देने से इंकार कर दिया। साथ ही ऑफिस के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव