जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल ने विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया
मुजफ्फरनगर- आर्यपुरी स्थित आई.एस.काई कराटे अकेडमी के डायरेक्टर वेदप्रकाश के 24 सदस्यीय टीम के जांबाज़ लड़ाकों ने फरीदाबाद (हरियाणा) रेडिशन बिलू पांच सितारा होटल में आयोजित 12वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन कर विदेशी टीमों के छक्के छुड़ा दिए ,काता /कुमीते दोनो विधाओं में शानदार एवं जानदार प्रदर्शन कर 21 स्वर्ण, 13 रजत,11 कांस्य कुल 45 पदक के साथ ही प्रथम स्थान की ट्राफी जीतकर पूरे विश्व में भारत देश का डंका बजा दिया इतनी बड़ी उपलब्धि पर 12 वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के टेक्निकल डायरेक्टर वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के ए-ग्रेड रेफरी जापान के ग्रैंड मास्टर मिनोरू काना जावा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा एवं टूर्नामेंट आर्गेनाइजर शिहान लाल दरदा ने जिला मुज़फ़्फ़रनगर की कराटे टीम को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया तथा शिहान वेदप्रकाश शर्मा, सैनसाई तुषार शर्मा, सैनसाई अभिषेक शर्मा, की जमकर प्रशंसा करते हुए पगड़ी,माला पहनाकर,शाँल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उच्च स्तरीय सम्मान दिया काता/कुमीते दो अलग अलग विधाओं में ईरान,नेपाल, उज़्बेकिस्तान, बांग्लादेश के साथ साथ भारत देश के अनेकों राज्यों में महाराष्ट्र, भोपाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि के सैकड़ों खिलाड़ियों को भारी शिकस्त देकर 45 पदक जीतने वाले जिला मुज़फ़्फ़रनगर के श्रेष्ठ जांबाज 24 खिलाड़ियों में धुर्वी ,वानिया, ओरा, वैष्णवी, माही, प्रशस्ति, प्रियंका,अदविता, श्रेया, आयती, खुशी, विहान, अभिमन्यु, सार्थक, ध्रुव,आसिम, प्रणव, कृष्णा, हृदय, संयम, दिव्यम, रबीब, चैतन्य, यक्ष राज आदि शामिल थे